Jaunpur News जौनपुर व आजमगढ़ में करंट हादसे से दो लोगों की मौत, परिवारों में मचा कोहराम

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर।

अलग-अलग स्थानों पर बिजली करंट हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनाओं के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।


नेवढ़िया क्षेत्र में युवक की मौत


पहली घटना जौनपुर जनपद के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के रसुलहा गांव की है। जानकारी के अनुसार, रामजी (22 वर्ष) पुत्र जगदीश कुमार गौतम गुरुवार को विद्युत प्रवाहित तार जोड़ रहा था। इस दौरान असावधानी वश वह करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


आजमगढ़ में पूजा पंडाल पर करंट हादसा


दूसरी घटना पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के कस्बे की है। यहां बुधवार की रात महेंद्र यादव (30 वर्ष) पुत्र राम आसरे यादव गणेश चतुर्थी पूजा पंडाल में गया हुआ था। इसी दौरान वह बिजली के करंट की चपेट में आकर अचेत हो गया।

परिजन उसे तत्काल नज़दीकी चिकित्सक के पास ले गए। हालत में सुधार न होने पर उसे जौनपुर रेफर किया गया। यहां एक निजी नर्सिंग होम में इलाज कराया गया, लेकिन तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।


पुलिस जांच में जुटी


दोनों घटनाओं की जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया और आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)