Jaunpur news महिला का शव फंदे से लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0


आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर।

मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के आदलगंज गांव में गुरुवार सुबह एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। मृतका की पहचान 20 वर्षीय सिंपी पत्नी विनोद मौर्य के रूप में हुई है।


प्रेम विवाह के बाद बनी थी गृहस्थी


जानकारी के अनुसार, सिंपी मूल रूप से गोहका गांव निवासी हौसला प्रसाद गौतम की पुत्री थी। उसने करीब ढाई साल पहले आदलगंज निवासी विनोद मौर्य से प्रेम विवाह किया था। दंपती का डेढ़ साल का बेटा भी है।


कमरे में मिला शव


परिजनों के मुताबिक, गुरुवार सुबह सिंपी जब लंबे समय तक कमरे से बाहर नहीं निकली, तो उन्होंने दरवाज़े से झांककर देखा। इस दौरान उसका शव फंदे से लटकता मिला। परिवारजन तुरंत उसे नीचे उतारते ही पुलिस को सूचना दी।


पुलिस जांच में जुटी


सूचना पर मछलीशहर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रभारी निरीक्षक विनीत राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)