जौनपुर:- नगर के डढीयाना टोला मल्हनी पड़ाव पर ईद मिलादुन्नबी स अ व एवं जुलूस ए मदहे सहाबा को सम्पन्न कराने वाली रहमानिया सीरत कमेटी के पदाधिकारियों ने आज नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ़ खान की अगुवाई में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। जिसके माध्यम से मांग की कि उक्त प्रोग्राम में साफ़-सफ़ाई,जल की व्यवस्था,बिजली के साथ पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहे। और पूर्व की भांति मिल रही समस्त सुविधाओं को इस बार भी दिया जाए।
आपको बता दें कि इस वर्ष उक्त जलसा व जुलूस 20 सितंबर को मानना निश्चित हुआ है। 20 सितंबर को मोहल्ला डढ़ियाना टोला में क़ौमी यकजहती राष्ट्रीय एकता का प्रोग्राम होगा। उसी दिन शाही बड़ी मस्ज़िद के उत्तरी गेट से शाम 6 बजे अंजुमन व फन ए सिपाहगरी के अखाड़ों का जुलूस उठकर अपने परंपरागत निर्धारित रास्तों से होता हुआ मोहल्ला बाग ए हाशिम रौज़ा क़दम रसूल पर पहुंच कर समाप्त होगा। 21 सितम्बर को सायं 7 बजे से मोहल्ला डढ़ियाना टोला में नातिया कलाम का आयोजन होगा। जिसमें शहर की नात ख्वां अंजुमनें अपना अपना कलाम पेश करेंगी।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए रहमानिया सीरत कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ़ खान ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम बहुत ही पुराना है जिसके लिये हमारे बड़ों ने बहुत ही क़ुरबानी दी है अब इस जलसा व जुलूस को कामयाब बनाने की हम सब की ज़िम्मेदारी है उन्होंने लोगों से इस प्रोग्राम में शिरकत करने की अपील भी की है।
इस अवसर पर आरिफ़ खान,शाहनवाज़ मंजूर सभासद,अशफाक मंसूरी सभासद प्रतिनिधि, शाहनवाज अहमद पूर्व व प्रतिनिधि सभासद,शोएब खान,बिलाल,अज़ीज़ खान,मुन्ना,मोहम्मद ताहिर, सिराज सिद्दीकी,कामिल सिद्दीकी,मसूद अहमद समेत आदि उपस्थित रहे।