आवाज़ न्यूज़, जौनपुर। जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर सनसनीखेज मामला सामने आया। शारदा सहायक नहर से एक महिला का निर्वस्त्र शव बरामद हुआ। शव को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया और घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
जानकारी के अनुसार, शेरवां दुदौली पुल के पास नहर में बहकर आए महिला के शव को सबसे पहले ग्रामीणों ने देखा। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन अब तक मृतका की पहचान नहीं हो सकी है।
शव पुराना प्रतीत हो रहा – अधिकारी
घटनास्थल पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी ओम प्रकाश यादव ने बताया कि शव काफी पुराना प्रतीत हो रहा है और लाल रंग का हो गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
पुलिस जांच जारी
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। मामले के सामने आने के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं।