दर्जनों लोगों ने घर में महिलाओं को पीटा
शिवकुमार कुमार प्रजापति
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हमजापुर गांव में एक परिवार पर सामूहिक हमले का मामला सामने आया है। 12 अगस्त को शाम 4 बजे संजय यादव, सतीश यादव, गुड्डू यादव सहित करीब 15 लोगों ने मोहनलाल प्रजापति के घर में घुसकर हमला कर दिया।
हमलावरों ने लाठी-डंडे, हॉकी और रॉड से प्रजापति परिवार को निशाना बनाया। मोहनलाल की पत्नी सज्जो देवी, चचेरे भाई की पत्नी विद्या देवी और तीन बेटियां छाया, संगीता और प्रियंका प्रजापति घायल हुईं। आरोपियों ने घर का सामान तोड़ा और गर्भवती पशुओं को भी चोट पहुंचाई।
जान से मारने की धमकी देकर फरार
विद्या देवी, सज्जो देवी और मोहनलाल प्रजापति को हाथ, कमर और आंख के पास चोटें आईं। कुछ लोगों के हाथ टूट गए। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घटना के विरोध में बुधवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने डीएम और एसपी से मुलाकात की। ग्रामीणों ने सरायख्वाजा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की।
थाने पहुंचा पीड़ित परिवार
पीड़ित परिवार थाने पहुंचा, जहां थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज की। परिवार को अभी भी जान-माल का खतरा है। ग्रामीणों का कहना है कि इन दबंगों ने पहले भी कई लोगों के साथ ऐसी घटनाएं की हैं। पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई न होने से अपराधी बार-बार ऐसी वारदातें करते हैं। दक्ष सेना प्रमुख वीर प्रजापति प्रदेश अध्यक्ष रामवचन प्रजापति सहित प्रजापति समाज के सैकड़ो लोगों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया टूटी हाथ लेकर पीड़ित पहुंची डीएम के पास, को इंसाफ के लिए आगे और लड़ाई है परंतु हम पीछे नहीं हटेंगे का आवाहन किया।