Jaunpur News जौनपुर: ऑपरेशन क्लीन-02 के तहत 525 वाहनों की नीलामी, ₹48.45 लाख की आय

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



जौनपुर। शासन और पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन क्लीन-02” अभियान के तहत सोमवार को पुलिस लाइन जौनपुर में 525 वाहनों की खुली नीलामी की गई। इसमें दो पहिया और चार पहिया वाहन शामिल थे।


नीलामी का विवरण


कुल नीलाम वाहन: 525


दोपहिया वाहन: 513


चारपहिया वाहन: 12



नीलामी टीम: उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय समिति (जिसमें क्षेत्राधिकारी, आईआई यातायात और एसआई एमटी शामिल थे)


प्रतिभागी: दिल्ली, मुंबई और अन्य स्थानों से आए 106 बोलीदाता


कुल आय: ₹48 लाख 45 हजार (जो कोषागार के माध्यम से शासन को भेजा जाएगा)



पारदर्शी प्रक्रिया


पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हुई इस नीलामी में सभी वाहनों को नियमानुसार बोलीदाताओं के पक्ष में सुपुर्द कर दिया गया। प्रशासन ने बताया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और शीघ्र निस्तारण की नीति के तहत की जा रही है।


पहले भी नीलाम हो चुके वाहन


“ऑपरेशन क्लीन-02” अभियान के तहत अब तक 375 वाहन पहले ही नीलाम किए जा चुके हैं। सोमवार को हुई नीलामी के साथ यह आंकड़ा और बढ़ गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)