शाहगंज, जौनपुर। दशहरा पर्व से पहले विज्ञापन बोर्ड लगाने का कार्य हादसे में बदल गया। बुधवार तड़के करीब 3 बजे आज़मगढ़ मार्ग स्थित महाराष्ट्र बैंक के सामने ट्रांसफार्मर पोल पर सपोर्ट बोर्ड लगाते समय करंट की चपेट में आने से मियांपुर बकुची गांव निवासी मजदूर राजकुमार गौतम (28 वर्ष) पुत्र रमेश चंद्र गौतम की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोर्ड का सपोर्ट लगाते समय पोल में अचानक करंट उतर आया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। घायल अवस्था में उसे नजदीकी नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों का आक्रोश और पुलिस कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और कोतवाली का घेराव कर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस ने होर्डिंग ठेकेदार विक्की के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।