Jaunpur news जौनपुर: एग्रीजंक्शन लाभार्थियों का 13 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू, किसानों की आमदनी बढ़ाने पर जोर

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



जौनपुर। कृषि विभाग की ओर से सोमवार को सिद्दीकपुर स्थित आरसेटी में प्रशिक्षित कृषि स्वावलंबन उद्यमी योजना (एग्रीजंक्शन) के चयनित 19 लाभार्थियों का 13 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ उप परियोजना निदेशक आत्मा डा. रमेश चंद्र यादव, आरसेटी के निदेशक उपेंद्र कुमार और कृषि वैज्ञानिक डा. राजीव सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।


किसानों की समृद्धि के लिए सरकार प्रतिबद्ध – डॉ. रमेश


लाभार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ. रमेश चंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की समृद्धि और कृषि स्नातकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कृषि स्नातकों को निःशुल्क बीज, खाद और उर्वरक का लाइसेंस प्रदान किया जाएगा। इससे प्रत्येक ब्लॉक में एक ही छत के नीचे किसानों को सभी कृषि निवेश और उचित परामर्श मिल सकेगा।


उन्होंने कहा कि इस पहल से न केवल किसानों की आमदनी बढ़ेगी बल्कि कृषि स्नातक बेरोजगारों को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे।


कृषि वैज्ञानिकों ने दी तकनीकी जानकारी


कृषि वैज्ञानिक डा. राजीव सिंह ने मृदा प्रबंधन, पौध पोषण और फसल सुरक्षा पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक दूबे ने किया और अंत में निदेशक उपेंद्र कुमार ने आभार व्यक्त किया।


इस मौके पर पटल सहायक मुजफ्फर अली सहित चयनित सभी 19 लाभार्थी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)