Jaunpur news पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने घोषित किए परीक्षा केंद्र, अनुत्तीर्ण छात्र होंगे शामिल

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



सरायख्वाजा। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर ने स्नातक अंतिम (षष्ठम) सेमेस्टर तथा पूर्व सत्रों में अनुत्तीर्ण/अनुपस्थित छात्रों के लिए परीक्षा केंद्रों की घोषणा कर दी है। यह व्यवस्था एनईपी-2020 के अंतर्गत सत्र 2024-25 एवं इससे पूर्व के सत्र 2023-24 से संबंधित है।


इन छात्रों को मिलेगा अवसर


विश्वविद्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार, वे छात्र-छात्राएँ जो षष्ठम सेमेस्टर अथवा इससे पूर्व के किसी भी सेमेस्टर (प्रथम से पंचम) में अनुत्तीर्ण या अनुपस्थित रहे हैं, वे इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे।


बनाए गए दो परीक्षा केंद्र


परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इसके लिए दो परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं—


1. मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज, जौनपुर



2. लाची देवी महिला महाविद्यालय, चक हबीबुल्लाह, मीठापारा, गाजीपुर




गाजीपुर जिले के सभी संबद्ध महाविद्यालयों के छात्र भी इन्हीं केंद्रों पर परीक्षा देंगे।


छात्रों को समय से दी जाएगी सूचना


विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्देश दिया है कि संबंधित महाविद्यालय अपने छात्रों को समय से अवगत कराएं ताकि वे परीक्षा में समय पर सम्मिलित हो सकें।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)