Jaunpur news जौनपुर: मुख्यमंत्री ने ग्राम प्रधानों संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया संवाद, विकसित उत्तर प्रदेश 2047 पर चर्चा

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



Aawaz News 


जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन से प्रदेशभर के ग्राम प्रधानों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें जौनपुर जनपद के सभी ग्राम प्रधान और पंचायत सदस्य पंचायत भवनों तथा सचिवालयों से ऑनलाइन जुड़े।


इसी क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की उपस्थिति में संवाद कार्यक्रम हुआ। उन्होंने ग्राम प्रधानों और प्रधानाध्यापकों से बातचीत करते हुए कहा कि जब ग्राम पंचायतें शिक्षा, महिला सुरक्षा, स्वावलंबन, पर्यावरण और स्वच्छता जैसे विषयों पर स्वयं निर्णय लेने लगेंगी, तभी सशक्त पंचायतों के माध्यम से देश की आर्थिक गति तेज होगी और भारत विकसित राष्ट्र बनेगा।


जिलाधिकारी ने सभी को समर्थ पोर्टल पर उपलब्ध क्यूआर कोड स्कैन कर अपने सुझाव साझा करने की अपील की। उन्होंने स्वयं सुझाव देते हुए कहा कि स्वास्थ्य को पोषण से बेहतर बनाया जाए और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया जाए।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल “विकसित उत्तर प्रदेश 2047 – समृद्धि का शताब्दी पर्व महाअभियान” नागरिकों की भागीदारी पर आधारित है। इस अभियान के अंतर्गत विज़न डॉक्यूमेंट तैयार किया जाएगा, जिससे प्रदेश और देश को वर्ष 2047 तक विकसित बनाने का लक्ष्य हासिल किया जा सके।


इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी उमाशंकर, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन सिंह समेत अन्य अधिकारी, ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)