Jaunpur news मुंगराबादशाहपुर: स्मार्ट मीटर लगाने पर हंगामा, विरोध में सड़क पर उतरे व्यापारी और उपभोक्ता

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



 Aawaz News जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर नगर में अचानक स्मार्ट मीटर लगाने की कार्रवाई का व्यापारियों और उपभोक्ताओं ने जोरदार विरोध किया। शुक्रवार को ठेकेदारों की टीम घरों और दुकानों में जबरन मीटर लगाने पहुंची तो व्यापारियों ने सड़क पर उतरकर हंगामा किया।


सूचना मिलते ही नगर के लोग आक्रोशित हो गए और स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करने लगे। इस बीच नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक गुप्ता भी मौके पर पहुंचे और जबरन मीटर लगाए जाने का विरोध जताया। विरोध बढ़ने पर ठेकेदारों ने पुलिस को बुला लिया, जिससे उपभोक्ताओं और व्यापारियों का गुस्सा और भड़क गया। लोग नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे।


उपभोक्ताओं का आरोप था कि स्मार्ट मीटर लगाने वाली टीम पुलिस का सहारा लेकर जबरन मीटर लगाने की कोशिश कर रही है। इसी दौरान राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर तत्काल मीटर लगाने की प्रक्रिया रोकने का निर्देश दिया। इसके बाद मीटर लगाने का काम बंद कर दिया गया।


व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि बिना सहमति के बलपूर्वक स्मार्ट मीटर लगाने की कोशिश की गई तो वे लोकतांत्रिक तरीके से बाजार बंद कर बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)