Jaunpur news गोमती नदी में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, क्षेत्र में सनसनी

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

Aawaz news 




जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के बेलाव घाट पर शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब गोमती नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। शव मिलने की जानकारी फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।


ग्रामीणों के अनुसार, घाट पर स्नान करने गए एक व्यक्ति ने नदी में औंधे मुंह पड़ा शव देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर एसआई विजय सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया।


पुलिस के अनुसार, मृतक की मौत कई दिन पहले डूबने से हुई प्रतीत हो रही है। शव पानी में फूल चुका था और सिर के बाल भी नहीं थे। फिलहाल मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)