Jaunpur news जौनपुर में फिर दिखे रहस्यमयी ड्रोन, शहर से गांव तक मचा खौफ

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



जौनपुर। जिले में एक बार फिर रहस्यमयी ड्रोन उड़ान की खबरों ने सनसनी फैला दी है। शुक्रवार रात से लेकर शनिवार सुबह तक शहर और गांवों के आसमान में ड्रोन कैमरे उड़ते देखे गए।


कई इलाकों में दिखे ड्रोन


स्थानीय लोगों के अनुसार, शहर के पुरानी बाजार पानदरीबा, धर्मापुर, आसमानपट्टी रामदयालगंज और खुटहन क्षेत्र के कई गांवों में ड्रोन देखे गए। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग रात 8 बजे से 10 किमी के दायरे में चार से पांच ड्रोन लगातार उड़ान भरते रहे।



गांवों में दहशत और चर्चाएं


खुटहन के इमामपुर, गौसपुर, शेखूपुर, तिघरा, जौकाबाद, पनौली, भटपुरा, कानामऊ, गोसाईंपुर, दौलतपुर तिरकौलिया, बिशुनपुर, अकबरपुर, कबिरुद्दीनपुर, नगवां, लवायन और भागलपुर सहित दर्जनों गांवों में लोग देर रात तक छतों पर खड़े होकर ड्रोन का इंतजार करते रहे। कई ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर चौकसी में जुटे रहे।


पुलिस भी नहीं कर सकी स्पष्टता


सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ड्रोन की वास्तविकता की पुष्टि नहीं हो सकी। रहस्यमयी ड्रोन को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)