जौनपुर। बक्सा थानाक्षेत्र के बरपुर गांव की 22 वर्षीय युवती मुन्नी ने सोमवार की तीसरी पहर परिजनों से खाई अनबन के बाद घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। गंभीर हालत में परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया है। परिजनों ने बताया कि घटना के समय परिजन मौजूद थे और सूचना मिलते ही उन्होंने तत्काल अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल युवती का इलाज वाराणसी के एक अस्पताल में चल रहा है और परिजन उसकी स्थिति पर चिंतित हैं।
बक्सा पुलिस और स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने अभी तक मामले पर सार्वजनिक बयान जारी नहीं किया है। घटना की जांच एवं बात-चीत जारी है।