जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में स्कूल से घर लौट रही कक्षा 8 की छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी युवक ने उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसके हाथ में चोटें आईं।
पीड़िता की मां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी पुत्री प्रतिदिन की तरह विद्यालय से घर लौट रही थी। रास्ते में सुनसान जगह पर गांव का ही एक मनबढ़ युवक उसका हाथ पकड़कर अश्लील हरकत करने लगा। विरोध करने पर उसने छात्रा को मारा-पीटा और धमकी दी कि शिकायत करने पर जान से मार देगा।
साथ में मौजूद अन्य बच्चों ने छात्रा को घर पहुंचाया। परिजनों से जानकारी मिलने के बाद परिजन कोतवाली पहुंचे और मामले की लिखित शिकायत की।
निरीक्षक अपराध इरफान अली ने बताया कि आरोपी युवक के विरुद्ध छेड़खानी और पाक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच-पड़ताल की जा रही है।