Jaunpur news गांव में रजिस्ट्री जमीन को लेकर विवाद, प्रधान पुत्र पर दबंगई और धमकी का आरोप

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

Jaunpur news गांव में रजिस्ट्री जमीन को लेकर विवाद, प्रधान पुत्र पर दबंगई और धमकी का आरोप


जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोठवार गांव में जमीन की रजिस्ट्री को लेकर विवाद ने गंभीर रूप ले लिया है। आरोप है कि गांव के प्रधान पुत्र सौरभ सिंह ने दबंगई दिखाते हुए गुप्ता परिवार की रजिस्ट्री जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की।


गुप्ता परिवार की महिला लालमिना गुप्ता, पत्नी उमाशंकर गुप्ता ने वैध प्रक्रिया के तहत जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम कराई थी। लेकिन परिवार का आरोप है कि प्रधान पुत्र लगातार दबाव बनाते हुए जमीन हड़पना चाह रहे थे। सोमवार की दोपहर प्रधान पुत्र अपने एक दर्जन साथियों के साथ गुप्ता परिवार के घर पहुंचा और हाथापाई करते हुए जान से मारने की धमकी दी।


पीड़ित परिवार का कहना है कि वे कानूनी प्रक्रिया से जमीन अपने नाम करा चुके हैं, इसके बावजूद प्रधान पुत्र और उनके समर्थक दबाव बना रहे हैं। जाते-जाते धमकी भी दी गई कि अगर पुलिस का सहारा लिया तो गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा।


सूचना पर सरायख्वाजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से पूछताछ की। थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि मामला राजस्व विभाग के संज्ञान में है। राजस्व टीम ने मौके पर जांच की है और रिपोर्ट जिले को भेजी गई है। पुलिस ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है।


गांव में हुई इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि यदि निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो प्रधान पुत्र की दबंगई बढ़ती जाएगी। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को न्याय मिले और दबंगई पर रोक लगे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)