जौनपुर। नवरात्रि की शुरुआत पर जहां लोग घरों में धार्मिक अनुष्ठान और पूजा-पाठ में जुटे रहे, वहीं जौनपुर जिले के खुटहन विकासखंड के अधिकतर गांवों में पहले ही दिन बिजली गुल हो गई।
विद्युत केंद्र के नगवा, खुटहन, पीलकिछा और रसूलपुर शेखुपुर फीडरों से जुड़े तमाम गांवों में घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही। ओवरलोड की वजह से जगह-जगह रोस्टिंग की प्रक्रिया भी लागू की गई, जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले महीने आवाज न्यूज़ द्वारा समस्या को उठाए जाने के बाद लगभग एक महीने तक बिजली आपूर्ति कुछ हद तक सामान्य रही, लेकिन अब हालात फिर से बदतर हो गए हैं। नवरात्रि जैसे पर्व पर अघोषित कटौती ने लोगों की नाराजगी बढ़ा दी है।
ग्रामीणों ने बिजली विभाग से जल्द आपूर्ति सामान्य करने और ओवरलोड की स्थायी समस्या का समाधान करने की मांग की है।