Jaunpur news सुभाष चंद्र यादव की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



ग्रामीण शिक्षा और समाजसेवा में अमिट छाप छोड़ गए सुभाष – जगदीश नारायण राय


आवाज़ न्यूज़ | संवाददाता – सुजीत वर्मा, ब्यूरो चीफ जौनपुर


जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कुकुंगीपुर गांव में समाजसेवी सुभाष चंद्र यादव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होकर उनके जीवन और समाजसेवा को याद किया।


पूर्व मंत्री और विधायक जगदीश नारायण राय ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय सुभाष चंद्र यादव ने ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जगाने का कार्य किया। उन्होंने कई शिक्षा संस्थानों की स्थापना कर ग्रामीण बच्चों को बेहतर अवसर उपलब्ध कराए। वे हमेशा गरीबों और जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आगे रहते थे और समाज में संस्कृति व परंपराओं को जीवित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे।


पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि सुभाष चंद्र यादव का पूरा जीवन समाजसेवा और जनहित कार्यों को समर्पित रहा।


श्रद्धांजलि सभा में मौजूद लोग


इस अवसर पर पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, अरशद खान, श्रद्धा यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, प्रोफेसर राकेश कुमार यादव, शिवकुमार सिंह, राजेंद्र सिंह, संजय सिंह, राजदेव यादव, महामंत्री रमेश यादव, शिक्षक नेता सुभाष यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और समाजसेवी उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)