मछुआ समाज के उत्थान को लेकर सरकार गंभीर : डॉ. संजय निषाद किसान क्रेडिट कार्ड, बीमा व प्रशिक्षण से जोड़े जाएंगे सभी पात्र लाभार्थी

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


आवाज़ न्यूज़ | संवाददाता – सुजीत वर्मा, ब्यूरो चीफ जौनपुर


जौनपुर। निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) डॉ. संजय निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मछुआ समाज के जीवन स्तर को सुधारने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। शासन की सभी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए अभियान तेजी से चलाया जाएगा।


बैठक में मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सेवा पखवाड़ा के दौरान विशेष कैंप लगाकर अधिक से अधिक मछुआरों को योजनाओं से आच्छादित किया जाए। उन्होंने कहा कि मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की सुविधा दिलाने के लिए बैंकों से समन्वय किया जाए और मछुआ दुर्घटना बीमा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर सभी पात्रों को लाभान्वित किया जाए।


महिलाओं को योजनाओं से जोड़ने पर विशेष जोर


डॉ. निषाद ने कहा कि मत्स्य पालकों को प्रशिक्षण देने और उनका बीमा कराने की कार्यवाही अनिवार्य रूप से की जाए। साथ ही महिलाओं को योजनाओं से जोड़कर सशक्त बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाए।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना तथा मछुआ कल्याण कोष जैसी योजनाओं का लाभ पात्र मछुआरों तक पहुंचना चाहिए।


आयुष्मान कार्ड जल्द बने


कैबिनेट मंत्री ने निर्देश दिया कि जिन मत्स्य पालकों के आयुष्मान कार्ड अभी तक नहीं बने हैं, उनके कार्ड जल्द से जल्द बनवाए जाएं ताकि उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा का लाभ मिल सके।


बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि और अधिकारी


इस अवसर पर विधायक शाहगंज रमेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष श्रीवास्तव, मत्स्य अधिकारी शाहिद जमाल सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)