Jaunpur News जौनपुर: मुंगराबादशाहपुर के कोदहू गांव में लाखों की चोरी, डॉ. विकास मौर्य के घर को बनाया निशाना

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



जौनपुर, आवाज़ न्यूज़। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कोदहू गांव में बीती रात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर के भीतर रखे नकदी और गहनों समेत करीब 10 लाख रुपये का सामान लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।


गांव निवासी डॉ. विकास मौर्य, जो वर्तमान समय में जलालपुर सीएचसी में शोध अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं, अपने परिवार के साथ जौनपुर शहर में किराये के मकान में रहते हैं। उनके निर्माणाधीन घर में बीती रात अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर प्रवेश किया।


चोरों ने वहां रखी सीढ़ी की मदद से छत से नीचे उतर कर सभी कमरों के ताले तोड़े और अलमारियों को खंगाल डाला। चोरों ने हार, चेन, चूड़ी, लॉकेट, मंगलसूत्र, करधनी, टप्स, कीमती कपड़े और करीब 35 हजार रुपये नकद चुरा लिए।


घटना के समय घर में कोई भी मौजूद नहीं था। परिजनों के मुताबिक, उनकी भाभी उस समय नोएडा गई हुई थीं। सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए निकले, तो उन्होंने मकान के पीछे सीढ़ी देखी। संदेह होने पर उन्होंने इसकी सूचना डॉ. विकास को दी।


घर पहुंचकर जब डॉ. विकास ने दरवाजा खोला तो भीतर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और मामले की जांच शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)