Jaunpur news जौनपुर: जिलाधिकारी के निर्देश पर शहर में जर्जर खंभों की मरम्मत व बदलाव का काम तेज़

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



जौनपुर, आवाज़ न्यूज़। जिलाधिकारी के निर्देश पर रविवार की सुबह से ही शहर के मुख्य मार्गों और मोहल्लों में जर्जर व टूटे खंभों की मरम्मत और बदलने का कार्य तेजी से जारी है। यह कदम शहर में बिजली व्यवस्था को सुरक्षित बनाने और हादसों की रोकथाम के लिए उठाया गया है।


आपको बता दें कि कुछ महीने पहले मछलीशहर पड़ाव पर खंभे में करंट उतरने से भारी बारिश के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई थी। हाल ही में आई आंधी-बारिश के दौरान कचहरी-सिविल लाइंस रोड पर कई खंभे टेढ़े होकर सड़क पर गिरने की स्थिति में पहुंच गए थे। इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने मौके पर निरीक्षण कर बिजली विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई थी।


इसके बाद रात से ही बिजली विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए खंभों को बदलने और मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया। अधिशासी अभियंता जौनपुर नगर ने बताया कि अगस्त 2025 में नगर क्षेत्र के प्रमुख मार्गों और मोहल्लों में कुल 110 जर्जर एसटी पोल बदले गए, 153 खुले हुए एलटी डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स दुरुस्त किए गए।


सुरक्षा की दृष्टि से 174 एसटी पोल पर प्लास्टिक कवर लगाया गया और 11 वितरण ट्रांसफॉर्मरों पर फेंसिंग का कार्य कराया गया। बीते तीन दिनों से कचहरी-सिविल लाइंस रोड और कचहरी-ओलंदगंज रोड पर भी तेजी से काम हो रहा है। रविवार को चहारसू चौराहा और नगर पालिका कार्यालय के पास जर्जर खंभों को बदलने व मरम्मत का कार्य किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)