Jaunpur News खुटहन के फतेहगढ़ गांव में चोरी, 50 हजार नकदी और गहने पार

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


जौनपुर, आवाज़ न्यूज़। खुटहन थाना क्षेत्र के फतेहगढ़ गांव में शनिवार की रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए नगदी, गहनों और अनाज की चोरी कर ली। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।


पीड़ित गृहस्वामिनी सुनीता यादव पत्नी हीरालाल यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनका पति रोज़गार के सिलसिले में बाहर रहता है और वह दो बेटियों के साथ घर पर रहती हैं। शनिवार की शाम रोज की तरह वह बेटियों के साथ कमरे में सो गईं।


रात में अज्ञात चोर छत के रास्ते आंगन में उतरे और कमरे में रखे लोहे के बक्से की कुंडी तोड़कर उसमें रखी 50 हजार रुपये नकद, मंगलसूत्र, कान के फूल, पायल सहित जेवर और करीब डेढ़ क्विंटल खाद्यान्न उठा ले गए।


सुबह जब गृहस्वामिनी की नींद खुली तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)