Jaunpur News खुटहन पुलिस की बड़ी कार्रवाई — शांति भंग के आरोप में 10 लोग गिरफ्तार

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



विभिन्न गांवों में चली पुलिस कार्रवाई, सभी अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया


आवाज़ न्यूज़ संवाददाता | खुटहन, जौनपुर

जौनपुर। खुटहन थाना पुलिस ने शुक्रवार को क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर अभियान चलाकर शांति भंग की आशंका में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी अभियुक्तों को आवश्यक कार्यवाही के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।


यह कार्रवाई क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष खुटहन चंदन कुमार राय के नेतृत्व में की गई।

गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ धारा 170/126/135 बी.एन.एस.एस. के तहत कार्रवाई की गई है।


गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची:


1. रंगरेज गौतम पुत्र लालता गौतम, निवासी शाहमऊ, थाना खुटहन



2. अतुल कुमार गौतम पुत्र शिवनाथ, निवासी लग्गूपुर (कम्मरपुर), थाना खुटहन



3. तिलकधारी पुत्र रामराज, निवासी लग्गूपुर (कम्मरपुर), थाना खुटहन



4. रजनीश कुमार पुत्र तिलकधारी, निवासी लग्गूपुर (कम्मरपुर), थाना खुटहन



5. पंकज कुमार पुत्र तिलकधारी, निवासी लग्गूपुर (कम्मरपुर), थाना खुटहन



6. छोटेलाल पुत्र बैरागी रजक, निवासी इश्वरपुर सलहदीपुर, थाना खुटहन



7. विनोद कुमार पुत्र केशव प्रसाद, निवासी इश्वरपुर सलहदीपुर, थाना खुटहन



8. मनीषा पत्नी मनोज वर्मा, निवासी भिवरहा खुर्द, थाना खुटहन



9. सुभद्रा वर्मा पत्नी बद्री प्रसाद वर्मा, निवासी भिवरहा खुर्द, थाना खुटहन



10. ललिता वर्मा पत्नी सुरेश वर्मा, निवासी भिवरहा खुर्द, थाना खुटहन




गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:


थानाध्यक्ष चंदन कुमार राय


उ0नि0 सत्येंद्र नारायण सिंह मय हमराह का0 विजयशंकर यादव


उ0नि0 राजेश कुमार मय हमराह कोबरा टीम


उ0नि0 हरिशंकर यादव मय हमराह म0का0 आशा गुप्ता



खुटहन पुलिस का कहना है कि आगामी त्योहारों को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार गश्त और सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)