जौनपुर: शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रास मंडल मोहल्ला में रहने वाली कलावती देवी पत्नी स्वर्गीय प्रेमचंद जायसवाल ने अपने पुत्र के अपहरण का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
कलावती देवी ने बताया कि उनका पुत्र नितिन जायसवाल (32 वर्ष) जुआ खेलने का आदी है। शुक्रवार को ढालकर टोला मोहल्ला निवासी आकाश गोस्वामी पुत्र गुल्लू गोस्वामी, मनीष सिंह, संतलाल पहलवान, गुड्डू बिंद और लाल बाबू ने नितिन को जबरदस्ती उठाकर जुआ खेलने के लिए ले गए।
घटना के दूसरे दिन भी नितिन घर नहीं लौटा, जिसके बाद उसकी तलाश करने के बाद मां ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई।
पुलिस कार्रवाई:
शहर कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
इस घटना को लेकर क्षेत्रीय लोगों में विभिन्न चर्चाओं का बाजार गर्म है। मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सिपाही पुलिस चौकी प्रभारी आलोक त्रिपाठी ने कहा, "मामला संज्ञान में है। मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।"