जौनपुर: महाराजगंज थाना क्षेत्र के अनगरह गांव में एक 15 वर्षीय किशोरी ने परिजनों से नाराज होकर कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार, गुरुदीन की पुत्री सिंपल (15 वर्ष) शुक्रवार की रात किसी बात पर नाराज होकर घर में रखा कीटनाशक पी लिया। कुछ देर बाद उसकी हालत अचानक बिगड़ गई। परिजन आनन-फानन में उसे लेकर जौनपुर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज शुरू किया।
हालांकि कुछ समय बाद परिजन उसे अपनी मर्जी से लिखकर डिस्चार्ज कराकर घर ले गए।
घटना के बाद गांव में मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएँ बनी हुई हैं।