Jaunpur News जालसाजी का जाल बुनने वाले दो ठग गिरफ्तार — नकली सोना, जाली नोट और XUV गाड़ी बरामद

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


रिपोर्ट — आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर


जौनपुर। जलालपुर थाना पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो अन्तरजनपदी ठगों को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से लोगों को ठगी के जाल में फंसाकर लाखों की रकम हड़प रहे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से ₹27,600 के जाली नोट, नकली सोने के बिस्किट व जेवरात, कलर प्रिंटर, दो मोबाइल फोन, XUV 700 गाड़ी और सात कार्ड बरामद किए हैं।


🔹 मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई


पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति काकोरी नहर पुलिया के पास हाइवे पर लोगों को ठगने की फिराक में हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अजय सिंह उर्फ पिन्टू पुत्र लाल बिहारी सिंह निवासी इजरी थाना जलालपुर और अरविन्द सिंह पुत्र स्व. अलगू सिंह निवासी पटईल रत्नूपुर थाना चन्दवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया।


दोनों के विरुद्ध मुकदमा संख्या 373/25, धारा 318(2)/318(4)/179/180/181 बीएनएस, थाना जलालपुर में दर्ज किया गया है।



---


💰 ठगी का अनोखा कारोबार — नकली सोना, झूठे वादे और जाली नोटों का खेल


पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे बेरोजगार और जरूरतमंद लोगों को रोजगार, वाहन दिलाने और जमीन खरीदवाने का झांसा देकर ठगी करते थे।

कभी नकली सोना असली बताकर बेचते, तो कभी जाली नोटों को ‘दुगुना’ करने का लालच देकर शिकार बनाते थे।


पुलिस के अनुसार, बरामद कलर प्रिंटर का उपयोग जाली नोट छापने में किया जाता था, जबकि XUV 700 कार इन्हीं ठगी के पैसों से खरीदी गई थी।



---


🧠 अजय सिंह उर्फ पिन्टू — गिरोह का मास्टरमाइंड


मुख्य आरोपी अजय सिंह उर्फ पिन्टू पर पहले से ही ठगी, जालसाजी, धोखाधड़ी व धमकी से जुड़े कई मुकदमे जौनपुर और वाराणसी के विभिन्न थानों — जैसे लाइन बाजार, कोतवाली, जलालपुर, लंका और बड़ागाँव — में दर्ज हैं।

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और अब तक कई जिलों में लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर चुका है।



---


📦 बरामद सामग्री


तीन चूड़ी, दो कंगन, चार बिस्किट (पीली धातु)


कलर प्रिंटर


XUV 700 गाड़ी


दो मोबाइल फोन


₹27,600 के जाली नोट


सात कार्ड




👮 गिरफ्तारी करने वाली टीम


1. थाना प्रभारी: गजानंद चौबे

2. स्वाट प्रभारी: उ0नि0 रामाश्रय राय

3. टीम सदस्य: प्रशांत सिंह, मो. शहनवाज, हेड कांस्टेबल हरीशंकर प्रजापति, चंदन सिंह, कांस्टेबल आलोक सिंह, श्याम प्रकाश, हेड कांस्टेबल बीर बहादुर यादव, अमित राय, अखिलेश चौधरी, कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार व अजय कुमार


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)