रिपोर्ट — आवाज़ न्यूज़ | शाहगंज, जौनपुर
शाहगंज। आगामी त्योहारों के मद्देनज़र पुलिस द्वारा की जा रही सघन चेकिंग के दौरान शाहगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल पर्यवेक्षण एवं मार्गदर्शन में 10 अक्टूबर 2025 की रात्रि को थाना शाहगंज पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 12 कार्टून अवैध पटाखों की भारी खेप बरामद की।
पुलिस के अनुसार, मौके पर मौजूद पटाखा मालिक सकरी गलियों का फायदा उठाकर फरार हो गए। बरामदगी के आधार पर थाना शाहगंज में मुकदमा संख्या 346/2025, धारा 9(ख) विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत मो. सगीर पुत्र अली अहमद निवासी एराकियाना थाना शाहगंज, जनपद जौनपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
---
🔹 बरामद पटाखों का विवरण:
1. रोल कैप्स — 160 पीस
2. फूलझड़ी (इलेक्ट्रिक स्पार्कल्स) — 1000 पीस
3. फूलझड़ी (इलेक्ट्रिक स्पार्कल्स) — 800 पीस
4. 30 शॉट — 16 पीस
5. मोरी गोल्ड (बिजली क्रैकर) — 200 पीस
6. कलर स्पार्कल्स (फूलझड़ी) — 220 पीस
7. फूलझड़ी ग्रीन — 680 पीस
8. रोल कैप्स — 160 पीस
9. रोल कैप्स — 160 पीस
10. मोरी गोल्ड (बिजली क्रैकर) — 240 पीस
11. मोरी गोल्ड (बिजली क्रैकर) — 240 पीस
12. फूलझड़ी (इलेक्ट्रिक) — 720 पीस
कुल अनुमानित कीमत: ₹1,50,000 (एक लाख पचास हजार रुपये)।
---
👮♂️ बरामदगी करने वाली पुलिस टीम:
1. प्र0नि0 श्री के.के. सिंह, थाना शाहगंज
2. उ0नि0 अशोक कुमार सिंह, थाना शाहगंज
3. हे0का0 आशीष कुमार, थाना शाहगंज
4. का0 ज्ञान प्रकाश सिंह, थाना शाहगंज
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों के दौरान अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।