Jaunpur News कार की टक्कर से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 




रिपोर्ट — आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर


जौनपुर। थाना खुटहन क्षेत्र के बीबीपुर घनश्यामपुर गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, शुभम नाविक पुत्र प्रमोद कुमार अपने घर से मोटरसाइकिल से खुटहन की ओर जा रहा था। जब वह तिलवारी ब्रह्म बाबा मंदिर के पास पहुँचा, तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही कार संख्या UP32 MB 7177 ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।


टक्कर इतनी भीषण थी कि शुभम सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उसे पीएचसी बदलापुर पहुँचाया, जहाँ से डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखकर जिला अस्पताल जौनपुर रेफर कर दिया। वहां से भी स्थिति गंभीर होने पर उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर वाराणसी भेजा गया, जहाँ इलाज के दौरान 10 अक्टूबर 2025 को उसकी मौत हो गई।


मृतक के चाचा संदीप कुमार पुत्र रामफेर ने थाना खुटहन में तहरीर देकर कार चालक (नाम-पता अज्ञात) के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।


पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)