Jaunpur News तालाब में डूबने से किशोर की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

तालाब में डूबने से किशोर की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

रिपोर्ट: आवाज़ न्यूज़, जौनपुर

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खम्हौरा गांव में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां 15 वर्षीय किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।


खम्हौरा गांव निवासी शिव प्रसाद ने बताया कि उनका 15 वर्षीय पुत्र अंकित उर्फ मैनु मंगलवार शाम करीब पाँच बजे घर से लगभग 100 मीटर दूर खेत देखने गया था। इसी दौरान वह फिसलकर खेत के बगल स्थित तालाब में जा गिरा।


आसपास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन आनन-फानन में अंकित को निजी वाहन से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।


थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस हादसे से गांव में मातम छा गया है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)