शाहगंज (जौनपुर)। छठ महापर्व की पावन बेला पर मंगलवार की सुबह शाहगंज के राम जानकी मंदिर बौलिया घास मंडी परिसर में श्रद्धा और आस्था का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। हजारों श्रद्धालु महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर भगवान भास्कर से परिवार की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की। पूरा वातावरण “छठ मइया” के भजनों और जयकारों से गूंज उठा।
सोमवार की शाम महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया था। मंगलवार की भोर में व्रती महिलाएं अपने परिजनों के साथ बौलिया पोखरे पर पहुंचीं और ठंडे जल में खड़ी होकर भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। पूजन-अर्चना के पश्चात महिलाओं ने पारण कर चार दिनों से चल रहे छठ व्रत का समापन किया।
तालाब परिसर में सुरक्षा, प्रकाश और स्वच्छता के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे। स्थानीय प्रशासन, नगर पालिका और स्वयंसेवी संगठनों ने मिलकर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यवस्था संभाली। भीड़ के बावजूद पूरे आयोजन में शांति और श्रद्धा का माहौल बना रहा।
इस अवसर पर नगर पालिका प्रतिनिधि बंटी सिंह, पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल, सभासद छेदी लाल वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार सचिन वर्मा, रामलीला समिति अध्यक्ष महेंद्र वर्मा एडवोकेट, सीओ अजीत सिंह चौहान, राहुल मोदनवाल, धीरज पाटिल सहित प्रशासनिक अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
.png)
