Jaunpur News मऊ से बहला-फुसलाकर लाई गई युवती से सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार — तीसरा फरार

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के महंगुपुर गांव में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने सनसनी फैला दी है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार बताया जा रहा है।

💬 सोशल मीडिया के जरिए रची गई साजिश


जानकारी के अनुसार, पीड़िता मऊ जनपद की निवासी है। उसकी पहचान आरोपियों में से एक युवक से सोशल मीडिया चैटिंग के माध्यम से हुई थी।

आरोपी ने युवती को जौनपुर बुलाने का झांसा दिया और महंगुपुर क्षेत्र में अपने साथियों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

👮‍♀️ पुलिस की तत्परता, दो गिरफ्तार — एक की तलाश जारी


पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार को ही मुकदमा दर्ज कर लिया था।

पुलिस ने दबिश देकर


सतीश मौर्य निवासी बिहरोजपुर, थाना जफराबाद


वारिश अली निवासी ताड़तला, थाना कोतवाली नगर

को गिरफ्तार कर लिया है।

तीसरा आरोपी अब भी फरार है। पुलिस की कई टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं।


🏥 मेडिकल परीक्षण और जांच जारी


सोमवार को युवती का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसके बाद पुलिस ने घटना से संबंधित साक्ष्य एकत्र करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि “पीड़िता को तीनों युवक बहला-फुसलाकर मऊ से जौनपुर लाए थे। गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें सक्रिय हैं।”


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)