Jaunpur News टीनशेड में करंट उतरने से दो श्रद्धालु झुलसे, छठ पर्व पर मचा हड़कंप

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


जौनपुर। छठ महापर्व के मौके पर मंगलवार तड़के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित राम जानकी बौलिया मंदिर परिसर में बड़ा हादसा हो गया।

अर्ध्य देने पहुँचे श्रद्धालुओं के बीच उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मंदिर परिसर में बने टीनशेड में अचानक करंट दौड़ गया।

🌧️ बारिश से बचने के लिए शरण लेते ही हुआ हादसा


जानकारी के मुताबिक, तड़के करीब चार बजे हल्की बारिश शुरू हो गई।

बारिश से बचने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर के टीनशेड के नीचे एकत्र हो गए।

इसी दौरान किसी तकनीकी खराबी से टीनशेड में करंट फैल गया, जिससे लोग चीखने-चिल्लाने लगे और बाहर की ओर भागने लगे।

🚑 दो श्रद्धालु गंभीर रूप से झुलसे

हादसे में

राज मोदनवाल (18 वर्ष) पुत्र अशोक कुमार निवासी पक्का पोखरा,

सुरेंद्र विश्वकर्मा (38 वर्ष) पुत्र श्रीराम निवासी डफरटोला,

गंभीर रूप से झुलस गए।

मौके पर मौजूद पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों ने दोनों घायलों को तत्काल स्थानीय पुरुष चिकित्सालय पहुँचाया।

जहाँ से हालत नाज़ुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

😔 श्रद्धालुओं में रोष, लापरवाही पर उठे सवाल


घटना के बाद मंदिर परिसर में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। श्रद्धालुओं ने प्रशासनिक लापरवाही पर नाराज़गी जताई और सुरक्षा व्यवस्था की कमी को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि छठ जैसे भीड़भाड़ वाले अवसरों पर बिजली व्यवस्था की समुचित जांच और ग्राउंडिंग की व्यवस्था की जानी चाहिए थी।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)