Jaunpur News अपहरण के मामले में खुटहन पुलिस की बड़ी सफलता, वांछित आरोपी गिरफ्तार

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



आवाज़ न्यूज़ संवाददाता, जौनपुर।

थाना खुटहन पुलिस ने अपहरण के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।


थाना प्रभारी चंदन कुमार राय ने बताया कि वादिनी श्रीमती बेबी पत्नी बृजेश खरवार, निवासी कृष्णापुर थाना खुटहन, ने 9 अक्टूबर 2025 को थाने पर तहरीर देकर बताया था कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री आंचल को गांव के ही संतोष गौतम पुत्र खिलाड़ी गौतम ने 5 अक्टूबर को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। इस पर मुकदमा संख्या 304/25 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था।


शनिवार को मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक राजेश कुमार मय हमराह कांस्टेबल आकाश निषाद व सोनू निषाद के साथ पिलकिछा चौराहा से आरोपी संतोष गौतम को गिरफ्तार किया गया।


पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह आंचल से कई वर्षों से प्रेम करता है और उसकी सहमति से वह उसे सुल्तानपुर ले गया था। बाद में जब उसे पता चला कि उसके घर वालों ने मुकदमा दर्ज करा दिया है, तो वह आंचल को खुटहन चौराहे के पास छोड़कर फरार हो गया।


गिरफ्तार आरोपी का नाम–

संतोष गौतम पुत्र खिलाड़ी गौतम, निवासी ग्राम कम्मरपुर थाना खुटहन, जनपद जौनपुर।


गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष चंदन कुमार राय, उपनिरीक्षक राजेश कुमार, कांस्टेबल सोनू निषाद व आकाश निषाद शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)