Jaunpur News केराकत कोतवाली में सुलह वार्ता के दौरान युवती ने खाया विष, हालत गंभीर

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

केराकत कोतवाली में सुलह वार्ता के दौरान युवती ने खाया विष, हालत गंभीर


जौनपुर।

प्रेम प्रपंच के एक मामले में मंगलवार को केराकत कोतवाली में युवक और युवती के बीच सुलह-समझौते की वार्ता के दौरान अचानक उस समय हड़कंप मच गया जब युवती ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।

इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। युवती को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।



---


क्या है मामला


जानकारी के अनुसार, केराकत कोतवाली क्षेत्र के चौकिया नई बाजार गांव निवासी एक युवती का प्रेम संबंध गंगौली गांव निवासी दीपक पुत्र मदनलाल से था।

प्रेम प्रपंच को लेकर दोनों पक्षों में काफी दिनों से विवाद चल रहा था। मंगलवार को दोनों परिजनों की मौजूदगी में कोतवाली परिसर में सुलह-समझौते की बातचीत चल रही थी।


स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, बातचीत के दौरान जब समझौता मनमुताबिक नहीं हो सका, तो युवती ने अचानक विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।

पुलिस और परिजनों ने आनन-फानन में उसे स्थानीय अस्पताल पहुँचाया, जहाँ से हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।



---


पुलिस ने युवक के विरुद्ध दर्ज किया मुकदमा


घटना के बाद स्थानीय स्तर पर चर्चा है कि मामले में सुलह न होने और युवती द्वारा विषाक्त सेवन करने के बाद, पुलिस ने आरोपी युवक दीपक के विरुद्ध शादी का झांसा देकर दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।


हालांकि जब इस संबंध में केराकत कोतवाली प्रभारी से दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि —


> “युवती ने थाने में कुछ नहीं खाया है, संभवतः उसने पहले ही कोई पदार्थ सेवन किया होगा। आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।”



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)