Jaunpur News ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जौनपुर इकाई की बैठक सम्पन्न, आशीष पांडेय बने जिला महासचिव

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जौनपुर इकाई की बैठक सम्पन्न, आशीष पांडेय बने जिला महासचिव


जौनपुर।

"किसी भी संघ या संगठन की जान उसके पदाधिकारी नहीं बल्कि उसके सदस्य होते हैं। कुछ लोग पद पर रहकर भी दायित्व के प्रति खरे नहीं उतरते, जबकि कुछ बिना पद के ही अपने कार्य और व्यवहार से संगठन में स्थान बना लेते हैं।"

उक्त विचार ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जौनपुर इकाई के जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना ने व्यक्त किए। वे बुधवार को स्थानीय पत्रकार संघ भवन में आयोजित जिला कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे।



---


संगठन में एकजुटता और सम्मान जरूरी — संरक्षक रामजी जायसवाल


बैठक की अध्यक्षता करते हुए संरक्षक रामजी जायसवाल ने कहा कि "चाहे घर हो या संगठन, प्रत्येक सदस्य का कर्तव्य है कि वह एक-दूसरे का सम्मान करे। जब आपसी इज्जत और एकजुटता होगी, तभी विकास और संगठन की मजबूती संभव है।"


बैठक में मंडल पदाधिकारी दयाशंकर निगम, संरक्षक डा. राम सिंगार शुक्ला, जय आनंद, श्याम रतन श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष प्रो. आशाराम यादव और श्याम शंकर पांडेय ने भी अपने विचार रखे।



---


आशीष पांडेय बने जिला महासचिव


बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना ने बताया कि संगठन में महासचिव के तीन पद हैं — जिनमें लक्ष्मी नारायण मौर्य और विवेक श्रीवास्तव वर्तमान में कार्यरत हैं, जबकि एक पद रिक्त था।

उपाध्यक्ष प्रमोद जायसवाल ने प्रस्ताव रखा कि इस पद के लिए आशीष पांडेय सर्वथा योग्य उम्मीदवार हैं। प्रस्ताव पर पूरे सदन ने करतल ध्वनि से समर्थन किया।

इसके बाद वरिष्ठ पदाधिकारियों ने आशीष पांडेय को जिला महासचिव नियुक्त किया तथा उन्हें माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।



---


चार नए सदस्य बने संगठन का हिस्सा


बैठक में चार नए सदस्यों — आशीष पांडेय, सोनू उपाध्याय, शुभम सेठ, और राम प्रकाश चौबे — का परिचय सदन से कराया गया और उनका स्वागत किया गया।



---


बैठक में बड़ी संख्या में पत्रकार हुए शामिल


इस अवसर पर सदर अध्यक्ष देवेंद्र खरे, जय प्रकाश तिवारी, अखिलेश श्रीवास्तव, असलम परवेज, संजय चौरसिया, कमलेश यादव, मनोज यादव, तबरेज नियाजी, दानिश इकबाल, नवनीत सिंह, वेद विश्वकर्मा, आबिश इमाम, अली मेंहदी, विशाल सोनकर, गोरख सोनकर, रोहित चौबे, दीपक मिश्रा, शारिक खान, बख्तियार आलम, बुद्धि प्रकाश तिवारी, राहुल गुप्ता, पंकज सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।

बैठक का संचालन संगठन मंत्री प्रशांत विक्रम सिंह ने किया।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)