Jaunpur News झाड़फूंक विवाद में हुई हत्या, सुजानगंज पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


दो हत्यारोपित गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद


आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर

थाना सुजानगंज पुलिस ने ग्राम बाबूगंज (फत्तूपुर) में झाड़ियों में मिले शव के रहस्य से पर्दा उठा दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है।


घटना का विवरण —

मृतक की पहचान बसन्तू पाल उर्फ सोखा (उम्र लगभग 52 वर्ष), निवासी हरीपुर थाना करौंदीकला, जनपद सुल्तानपुर के रूप में हुई है, जो झाड़फूंक का कार्य करता था। बताया गया कि अभियुक्तों ने अपनी समस्या के समाधान के लिए बसन्तू पाल से झाड़फूंक कराई थी और इसके एवज में उसे मोटी रकम दी थी।


झाड़फूंक से कोई लाभ न होने पर अभियुक्त अपने पैसे की वापसी की मांग कर रहे थे। विवाद बढ़ने पर अभियुक्तों ने बसन्तू पाल की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया।


पुलिस की कार्रवाई —

थानाध्यक्ष सुजानगंज फूलचन्द पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम ने मु.अ.सं. 290/2025 धारा 103(1), 238, 3(5) बीएनएस के तहत नामजद अभियुक्त

1️⃣ त्रिवेणी पाठक पुत्र स्व. सोभनाथ पाठक (निवासी परसथ, थाना मडियाहूं, जौनपुर)

2️⃣ राजाराम पुत्र काशीनाथ (निवासी कजाकपुर धोबीघाट, थाना आदमपुर, वाराणसी)

को बेलवार पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों की निशानदेही पर एक अदद चाकू (आलाकत्ल) बरामद किया गया।


जांच पर्यवेक्षण —

पूरा अनावरण अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री आतिश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी बदलापुर के निर्देशन में किया गया।


पुलिस टीम में शामिल रहे —

थानाध्यक्ष फूलचन्द पाण्डेय, उ0नि0 बृजेश मिश्र, हे0का0 अश्वनी पाण्डेय, हे0का0 सुरेश कुमार, का0 सुदीप सिंह एवं का0 संजय कुमार।


पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्रवाई के उपरांत न्यायालय भेजा जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)