जौनपुर। जनपद में चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुस्कान मोबाइल बरामदगी अभियान” एवं “साइबर फ्रॉड धन वापसी पहल” के तहत जौनपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की साइबर थाना टीम ने तकनीकी माध्यमों का उपयोग कर कई गुमशुदा मोबाइल फोन ट्रेस किए और ऑनलाइन धोखाधड़ी से ठगे गए रुपये बरामद कर संबंधित पीड़ितों को वापस दिलाए।
पुलिस द्वारा विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद मोबाइल और धनराशि उनके वास्तविक स्वामियों को सौंप दी गई। अपने मोबाइल और धन वापस पाकर लोगों ने जौनपुर पुलिस की सक्रियता और तत्परता की सराहना की। उन्होंने कहा कि पुलिस की मेहनत ने जनता का विश्वास और मजबूत किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव ने इस उपलब्धि पर पुलिस टीमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि —
> “जनता की सेवा और विश्वास बहाली हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जौनपुर पुलिस गुमशुदा संपत्ति और साइबर फ्रॉड के मामलों में पूरी जिम्मेदारी और तेजी से कार्रवाई कर रही है।”
इस मौके पर उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे ऑनलाइन लेनदेन के दौरान सतर्क रहें और किसी अज्ञात कॉल, लिंक या संदेश पर अपनी व्यक्तिगत या बैंकिंग जानकारी साझा न करें।
.png)
