जौनपुर के शाहगंज क्षेत्र में एक पति ने समाज में अनोखी मिसाल पेश की। विवाद या हिंसा से दूर रहते हुए उसने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से तहसील परिसर में करा दी। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।
जौनपुर। प्रेम कभी सीमाओं में नहीं बंधता — यह कहावत एक बार फिर सच साबित हुई जब जौनपुर जिले के शाहगंज क्षेत्र में एक पति ने ऐसा कदम उठाया जिसने सबको चौंका दिया।
मामला ताखा पश्चिम शिवपुर गांव का बताया जा रहा है, जहां एक युवक की शादी वर्ष 2021 में हुसैनाबाद गांव की युवती से हुई थी। शुरुआती कुछ वर्षों तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन समय के साथ मतभेद उभरने लगे।
इसी बीच महिला का संपर्क अपने ही गांव के प्रदीप नामक युवक से हो गया। दोनों के बीच बातचीत बढ़ती गई और उनका रिश्ता भावनात्मक निकटता में बदल गया।
परिवारवालों ने स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन महिला ने स्पष्ट रूप से प्रदीप के साथ रहने की इच्छा जताई। इसके बाद उसके पति ने एक ऐसा कदम उठाया जिसने सभी को हैरान कर दिया — उसने स्वयं अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से तहसील परिसर में कराई।
परिजनों और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में विवाह की रस्में पूरी की गईं और इसके बाद महिला अपने नए जीवनसाथी के घर चली गई। बताया गया कि पति और पत्नी के बीच आपसी सहमति से लिखित समझौता और विवाह विच्छेद की औपचारिकता भी पूरी की गई है।
इस घटना ने पूरे इलाके में चर्चा छेड़ दी है। लोग पति के इस फैसले को शांतिपूर्ण समाधान और सामाजिक समझदारी की मिसाल बता रहे हैं।
.png)
