आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर
जनपद जौनपुर में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन तथा प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फॉर इन-सिटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजिड्यू योजना के तहत अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए ई-लाटरी का आयोजन किया गया। कृषि निदेशालय से प्राप्त निर्देशों के क्रम में यह चयन प्रक्रिया जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
कुल 46 किसानों का चयन
ई-लाटरी के माध्यम से जिले के 46 लाभार्थी कृषकों का चयन किया गया। इनमें विभिन्न कृषि उपकरणों के लिए चयनित किसानों की सूची इस प्रकार है—
सुपर सीडर – 06
रोटावेटर – 06
कल्टीवेटर – 01
पावर चाफ कटर – 02
पावर टीलर – 02
स्ट्रारीपर – 02
मिनी राइस मिल – 01
कस्टम हायरिंग सेंटर (ग्रामीण उद्यमी) – 23
ट्रैक्टर ऑपरेटेड हार्वेस्टर – 01
सुपर स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम – 01
किसान ड्रोन – 01
प्रशासन का उद्देश्य
योजना का उद्देश्य किसानों को आधुनिक उपकरणों से लैस करना, कृषि कार्यों की दक्षता बढ़ाना और फसल अवशेष प्रबंधन को बेहतर बनाना है, जिससे पर्यावरण को भी कम नुकसान पहुंचे।
.png)
