jaunpur News एनसीसी दिवस समारोह सल्तनत बहादुर महाविद्यालय में संपन्न

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 Aawaz News 



बदलापुर, जौनपुर।
तहसील मुख्यालय स्थित सल्तनत बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बदलापुर में शुक्रवार 22 नवंबर 2025 को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। 96 यू.पी. बटालियन एनसीसी के निर्देशन में परेड सहित विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील प्रताप सिंह ने एनसीसी कैडेट्स को प्रेरक संबोधन देते हुए अनुशासन, देशभक्ति और नेतृत्व कौशल के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एनसीसी युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त मंच है।

एनसीसी प्रभारी डॉ. कर्मचन्द यादव ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने एनसीसी के उद्देश्यों, कैडेट्स में व्यक्तित्व विकास और राष्ट्र सेवा के अवसरों के बारे में विस्तार से बताया।

इस अवसर पर प्रो. धीरेन्द्र पटेल, डाॅ. ओ.पी. दुबे, विजय प्रकाश सहित कई प्राध्यापक मौजूद रहे।
कैडेट्स में शिवम् सिंह, सूरज, सिंधिंता यादव, पूर्वी सिंह, श्रद्धा सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं। सभी ने एनसीसी दिवस पर अनुशासन, एकता और राष्ट्रसेवा का संकल्प दोहराया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)