Jaunpur News बेपरवाह ग्राम सचिव इमामपुर के कार्यों से ग्रामीण परेशान

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



सरकार को बदनाम करने का ग्राम सचिव पर आरोप


रिपोर्ट सुजीत वर्मा खुटहन, जौनपुर।

विकासखंड खुटहन के अंतर्गत इमामपुर ग्राम सभा के सचिव कृष्ण कुमार यादव पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि ग्राम सचिव कृष्ण  कुमार यादव माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा निर्धारित नियमों और समय-सीमा के खिलाफ कार्य कर रहे हैं, जिससे सरकारी कार्यों में अव्यवस्था बढ़ रही है।

ग्रामीणों के अनुसार,जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र समय पर जारी नहीं किए जा रहे हैं। महीनों दौड़ने के बावजूद न तो जन्म प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है और न ही मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि जब भी नाली सफाई या विकास कार्यों से संबंधित आवेदन दिया जाता है, तो ग्राम सचिव फर्जी रिपोर्ट लगाकर मामले को कोरम पूरा दिखा देते हैं। इससे न केवल ग्रामीण परेशान हैं, बल्कि सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है।

मुन्नी उर्फ मनी लाल सोनी ने बताया—

"काफी दिनों पहले हमने अपनी पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया था, लेकिन ग्राम सचिव कई बार दौड़ाने के बाद भी आज तक प्रमाण पत्र नहीं बना कर दे रहे हैं।"

वहीं विनोद सोनी ने भी यही शिकायत दोहराते हुए कहा—

"मेरी माता का मृत्यु प्रमाण पत्र महीनों से लंबित है। कई बार चक्कर लगाने के बावजूद ग्राम सचिव कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।"

ग्रामीणों ने स्थानीय संवाददाता को बताया कि ऐसे कई मामले हैं, जिनमें ग्राम सचिव कृष्ण कुमार यादव  की लापरवाही स्पष्ट दिखती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सचिव को ग्राम  इमामपुर से हटाने और कार्यवाही के लिए  मांग कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)