Aawaz News
शाहगंज (जौनपुर)।
विधानसभा क्षेत्र शाहगंज स्थित होटल अवध प्लाजा में समाजवादी पार्टी की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का आयोजन पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव के नेतृत्व में किया गया, जिसमें SIR प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में मतदाता सूची की शुद्धता, निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। साथ ही आम नागरिकों के लोकतांत्रिक अधिकारों की सुरक्षा के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए गए। पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ने कहा कि SIR प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पार्टी पूरी सजगता के साथ निगरानी करेगी।
इस अवसर पर श्री मिथलेश यादव (विधानसभा अध्यक्ष), श्री सुफियान अहमद (ब्लॉक अध्यक्ष), श्री प्रमोद यादव (ब्लॉक महासचिव), श्री धर्मेन्द्र यादव ‘पिन्टू’ (ब्लॉक सचिव), श्री अरशद खान (नगर अध्यक्ष), श्री अखिलेश यादव (नगर महासचिव), श्री सुरेन्द्र यादव (सदस्य, जिला पंचायत), श्री शेखर साहू, श्री त्रिभुवन यादव, श्री सैय्यद उरूज, श्री चुन्नू भाई सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(आवाज़ न्यूज़)
.png)
