Jaunpur News जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया जिला कारागार का त्रैमासिक निरीक्षण

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया जिला कारागार का त्रैमासिक निरीक्षण


जौनपुर।

जनपद न्यायाधीश सुशील कुमार शशि, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने संयुक्त रूप से जिला कारागार जौनपुर का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कारागार की व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया और सुधार से जुड़े निर्देश दिए।


निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने कारागार में निरुद्ध कैदियों से संवाद कर उनकी विधिक आवश्यकताओं, शीतलहर से बचाव की व्यवस्थाओं, स्वास्थ्य सुविधाओं तथा अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। कैदियों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और उचित चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित कराने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए।


इसके अलावा साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता, पेयजल की उपलब्धता और सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ व मानकानुसार बनाए रखने के निर्देश दिए।


इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (शहरी) आयुष श्रीवास्तव, जेल अधीक्षक सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


(आवाज़ न्यूज़)


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)