*पोषण से शक्ति,शक्ति से टीबी से मुक्ति : डॉ अंजू सिंह
बदलापुर/ जौनपुर
क्षय रोग से मुक्ति हेतु जनपद की अग्रणी संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के मुख्यालय पर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत गोद लिए 124 टीबी उपचाराधीनों को पोषाहार किट बांटा गया। इसमें अगस्त माह में गोद लिए गए 84 मरीजों को पांचवीं बार और नवंबर में गोद लिए गए 40 मरीजों को दूसरी बार पोषाहार किट दिया गया।
मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी सिंह ने टीबी के मरीजों को दवा का पूरा कोर्स खाने तथा प्रोटीन युक्त आहार लेने के लिए प्रेरित किया। संस्थान को धन्यवाद देते हुए मुख्य अतिथि द्वारा सभी मरीजों एवं उनके परिवार के सदस्यों से क्षयरोग से संबंधित जांच करवा कर टीबी निवारक दवा का पूरा खुराक लेने का भी अनुरोध किया। इसके बाद सबके साथ टीबी हारेगा, देश जीतेगा का शपथ भी दिलाया।
डॉक्टर अंजू सिंह ने कहा कि दवा का कोर्स पूरा करते समय शरीर को पर्याप्त प्रोटीन की आवश्यकता होती है, लेकिन इसे संतुलित और प्राकृतिक आहार से पूरा करना ही अच्छा श्रोत है। इसलिए संस्था कई वर्षों से लगातार मरीजों को पोषण संबंधी सहायता प्रदान करते हुए प्रत्येक मरीज को छ माह तक लगातार पोषण किट उपलब्ध करा रही है।इतना ही नहीं, यहां आए कई मरीजों को बेहतर जीवन निर्वाह के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर उन्हें नौकरी करने या अपना व्यवसाय करने के योग्य बनाया गया है।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई के डिवीजनल समन्यवक गोरखपुर के महेंद्र शुक्ला ने भी मरीजों को टीबी के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि समय-समय पर स्वास्थ्य जांच के साथ ही चिकित्सकों द्वारा निर्धारित दवावों का समय पर सेवन करना ही टीबी को पूरी तरह समाप्त करने का सबसे प्रभावी उपाय है।
कार्यक्रम का संचालन सौम्या सिंह ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम मीना सिंह के द्वारा प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर सभी टीवी मरीजों के साथ साथ साथ संस्था के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
.png)
