जौनपुर (खुटहन)।
विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान को लेकर समाजवादी मजदूर सभा पूरी तरह सक्रिय हो गई है। इसी क्रम में विधानसभा शाहगंज क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें “एक भी वोट कटने न दें, एक भी वोट छूटने न दें” का संकल्प दोहराया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी मजदूर सभा के विधानसभा शाहगंज अध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने कहा कि मतदाता सूची से नाम कटना लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे घर-घर जाकर मतदाताओं को SIR प्रक्रिया के प्रति जागरूक करें और समय रहते सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कराएं।
इस अवसर पर समाजवादी मजदूर सभा के जिला उपाध्यक्ष राम प्रताप बिंद ने संबंधित अधिकारियों को SIR कार्य जल्द और पारदर्शी तरीके से पूरा करने का निर्देश देने की बात कही। उन्होंने कहा कि मजदूर, किसान और आम नागरिक का एक-एक वोट सुरक्षित रहना बेहद जरूरी है।
बैठक में संगठनात्मक मजबूती और जमीनी स्तर पर अभियान को तेज करने पर भी चर्चा की गई।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारी
सचिव: साहबलाल निषाद
महासचिव: दर्शन यादव
प्रियांशु, राजू, सुरेश
सहित समाजवादी मजदूर सभा के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने SIR अभियान को सफल बनाने और मतदाता अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी निष्ठा से काम करने का संकल्प लिया।
.png)
