Jaunpur News खुटहन में देर रात पुलिस मुठभेड़, शातिर गो-तस्कर को लगी गोली, दो गिरफ्तार

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

खुटहन में देर रात पुलिस मुठभेड़, शातिर गो-तस्कर को लगी गोली, दो गिरफ्तार


जौनपुर (खुटहन)।

थाना खुटहन क्षेत्र में बुधवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक शातिर गो-तस्कर गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से बिना नंबर प्लेट की स्विफ्ट कार, तमंचा, कारतूस और नगदी बरामद की है।


पुलिस के अनुसार, क्षेत्र में अपराध और गो-तस्करी की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान मरहट पुलिया के पास पुलिस टीम मौजूद थी। तभी सूचना मिली कि एक संदिग्ध कार गभिरन की ओर से आ रही है। शक के आधार पर पुलिस ने वाहन रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार सवार बदमाशों ने अचानक पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।


हालात बिगड़ते देख पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जवाबी कार्रवाई की। इसी दौरान रोहित यादव नामक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह वहीं गिर पड़ा। हालांकि उसका एक साथी मौके से भाग निकला, लेकिन कुछ ही देर में पुलिस ने घेराबंदी कर उसे भी पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए दूसरे अभियुक्त की पहचान साजिद के रूप में हुई है।


घायल बदमाश को पहले सीएचसी खुटहन ले जाया गया, जहां से हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस की तलाशी में मौके से एक देशी तमंचा, दो खोखा कारतूस, ₹950 नगद और एक बिना नंबर की स्विफ्ट कार बरामद हुई।


पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार घायल अभियुक्त रोहित यादव कई जनपदों में गो-तस्करी, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामलों में वांछित रहा है। उस पर पहले से ही दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।


फिलहाल दोनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना खुटहन में आर्म्स एक्ट और बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस फरार रहे अन्य सहयोगियों की तलाश में दबिश दे रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)