Jaunpur News भीषण ठंड के चलते जौनपुर में आठवीं तक के स्कूल 20 दिसंबर तक बंद

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



जौनपुर।

जनपद में लगातार बढ़ रही ठंड और गलन को देखते हुए प्रशासन ने स्कूली बच्चों को बड़ी राहत दी है। जिले के सभी बोर्डों के कक्षा एक से आठ तक के विद्यालय बच्चों के लिए 20 दिसंबर तक बंद रहेंगे।


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने बताया कि यह निर्णय जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अनुमति से लिया गया है। आदेश के मुताबिक 19 दिसंबर को विद्यालय पूरी तरह बंद रहेंगे, जबकि 20 दिसंबर को शिक्षक विद्यालय पहुंचकर एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) से जुड़ा कार्य करेंगे।


प्रशासन का कहना है कि मौजूदा मौसम में छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका को देखते हुए यह फैसला किया गया है। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।


ठंड के इस दौर में अभिभावकों ने प्रशासन के फैसले का स्वागत किया है, वहीं बच्चों को भी कुछ दिनों की राहत मिली है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)