बदलापुर /जौनपुर ।सिंगरामऊ रियासत के राजा हरपाल सिंह के पुत्र स्वर्गीय श्रीपाल सिंह जी के 17वीं पुण्यतिथि पर गौरीशंकर मंदिर सिंगरामऊ में कंबल वितरण एवं सांस्कृतिक समारोह के बीच धूमधाम से मनाई गईं/ कार्यक्रम का शुभारंभ उ डॉक्टर अंजु सिंह एवं मुख्य अतिथि महेंद्र शुक्ला शास्त्री जी के द्वारा के दीप प्रज्वलन कर किया गया/ उसके बाद राजर्षि साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया/ इस अवसर पर श्री महेंद्र शुक्ल जी ने बताया की राजा साहब न केवल राजनेता थे बल्कि एक श्रेष्ठ साहित्यकार पत्रकार संपादक और शिक्षा शास्त्री भी थे,उनकी शिक्षा के प्रचार प्रचार तथा शैक्षिक संस्थानों का निर्माण उनकी समाज के प्रति जागरूकता और राष्ट्र के प्रति समर्पण झलकता है, उन्होंने नीति को लोकहित से जोड़ा और समाज को शिक्षित संगठित एवं जागरूक करने में आजीवन लगे रहे,पुनः उन्होंने स्वतंत्र भारत के प्रशासनिक ढांचे को गढ़ने में महत्वपूर्ण योगदान दिया, राजा साहब के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए ठाकुरबारी महिला विकास कल्याण समिति की संस्थापिका डॉक्टर अंजू सिंह ने कहा कि उनका जन्म 29 जुलाई 1918 को हुआ एवं राज्याभिषेक 1939 में हुआ था, उन्होंने कहा कि वे हमेशा गरीब किसान मजदूर और वंचित समाज के अधिकारों के लिए संघर्ष किया,और जनता की सेवा में हमेशा समर्पित रहेl उन्होंने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गौरतलब हो की कार्यक्रम स्थल पर सुबह से ही लोगों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई, संस्था के द्वारा जरूरतमंद लोगों को 200 से अधिक कंबल और विभिन्न प्रकार के वस्त्र वितरण किए गए / इस नेक पहल से भीषण ठंड के इस मौसम में कई गरीब परिवारों को एक ओर जहाँ राहत मिली वही स्थानीय लोगों ने इस पहल की उतकंठ मुख से प्रशंसा की और इसे एक एक अनूठी पहल बताते कहा की यह कदम सच्ची श्रद्धांजलि है l
.png)
