Jaunpur News विषाक्त पदार्थ का सेवन करने वाली युवती की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में उपचार जारी

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 Aawaz News 


विषाक्त पदार्थ का सेवन करने वाली युवती की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में उपचार जारी


जौनपुर।  गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के आर गांव में रविवार दोपहर एक युवती द्वारा विषाक्त पदार्थ का सेवन करने का मामला सामने आया है। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।


जानकारी के अनुसार, संतलाल की 19 वर्षीय पुत्री पूनम रविवार दोपहर किसी पारिवारिक बात से नाराज होकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। कुछ देर बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी, जिससे घर में अफरा-तफरी मच गई।


परिजनों को घटना की जानकारी होते ही युवती को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है।


पुलिस को भी मामले की सूचना दे दी गई है। चिकित्सकों के अनुसार युवती की हालत पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)