Jaunpur News रामपुर–गोधना मार्ग की बदहाली पर भड़का जनाक्रोश, चौड़ीकरण की मांग को लेकर फिर उठा आंदोलन

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

रामपुर–गोधना मार्ग की बदहाली पर भड़का जनाक्रोश, चौड़ीकरण की मांग को लेकर फिर उठा आंदोलन

गोधना।

जौनपुर-भदोही और मछलीशहर-भदोही जैसे दो अहम राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ने वाला रामपुर–निगोह–गोधना मार्ग वर्षों से बदहाली का दंश झेल रहा है। जर्जर सड़क, गड्ढे और संकरा रास्ता अब क्षेत्रवासियों के सब्र की सीमा तोड़ चुका है। इसी को लेकर एक बार फिर ग्रामीणों का जनाक्रोश सड़कों पर फूट पड़ा।


16 दिसंबर को क्षेत्र के लोगों ने ‘जज सिंह अन्ना’ के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों की साफ मांग है कि रामपुर–निगोह–कटवार–जरौना–गोधना मार्ग का पूर्ण चौड़ीकरण किया जाए, न कि अधूरा निर्माण कर खानापूर्ति।


स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब पांच साल पहले पीडब्ल्यूडी ने 27 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा था, जो फाइलों में ही दबा रहा। अब फरवरी 2025 में इसे संशोधित कर 31 करोड़ 58 लाख रुपये का नया प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है, लेकिन जमीन पर अभी तक कोई ठोस काम शुरू नहीं हुआ।


ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग सिर्फ रामपुर से निगोह तक करीब 12 किलोमीटर सड़क बनाने और आगे के चार किलोमीटर हिस्से में केवल गिट्टी डालकर काम दिखाने की तैयारी में है। लोगों का कहना है कि यह सड़क वाराणसी से प्रतापगढ़ और रायबरेली जाने के लिए एक महत्वपूर्ण शॉर्टकट मार्ग है, जिस पर रोज़ाना भारी यातायात रहता है।


क्षेत्रवासियों का यह भी कहना है कि कई बार जनप्रतिनिधियों ने सड़क स्वीकृत होने के दावे किए, लेकिन धरातल पर आज भी हालात जस के तस बने हुए हैं। गड्ढों और संकरे रास्ते के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।


ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी है कि जब तक पूरे मार्ग का चौड़ीकरण नहीं होता, तब तक उनका विरोध और धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। उनका कहना है कि अब आश्वासन नहीं, ठोस काम चाहिए।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)